15 अक्टूबर से लागू होगा अनलॉक-5, दिशा-निर्देश जारी

कोरोना वायरस (Corona virus) के खतरे के बीच मोदी (Modi Sarkar) सरकार ने कल अनलॉक 5 के लिए दिशा-निर्देश जारी कर दिए हैं, जो 15 अक्टूबर से लागू होंगे। इस अनलॉक 5 में सबसे ज्यादा राहत मल्टीप्लेक्स और सिनेमाहॉल (Multiplex guidelines) मालिकों को दी गई है। स्कूल खोलने (School Reopen) का फैसला अब राज्य सरकारें 15 अक्टूबर के बाद ले सकती हैं। 50 प्रतिशत सीटों के साथ ही 15 अक्टूबर से सिनेमा हॉल खुल जाएंगे। हालांकि इसके लिए कुछ नियम होंगे, जिसे बाद में सूचना प्रसारण मंत्रालय की ओर से जारी किया जाएगा। खिलाड़ियों को ट्रेनिंग देने के लिहाज से स्वीमिंग पूल को भी खोलने की इजाजत दे दी गई है। हालांकि इसके लिए भी खेल मंत्रालय की ओर से दिशा-निर्देश जारी किए जाएंगे।