आज से अनलॉक-3, दिल्ली में नहीं लगेंगे साप्ताहिक बाजार

आज से पूरे देश में अनलॉक-3 शुरू हो गया है (Unlock-3 starts)। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कल होटल खोलने और ट्रायल बेसिस पर एक हफ्ते के लिए साप्ताहिक बाजार खोलने की अनुमति दी थी। वहीं, अब दिल्ली के उपराज्यपाल अनिल बैजल ने केजरीवाल सरकार के इन दोनों फैसलों को लागू करने से मना कर दिया है। अब दिल्ली में न तो कोई साप्ताहिक बाजार ही लगेगा और न ही कोई होटल ही खुलेगा (Weekly markets and hotels not open in Delhi)। इस तरह से अब एक बार फिर से दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और उपराज्यपाल अनिल बैजल में ठन गई है। दूसरी तरफ आज से शुरू हो रहे अनलॉक-3 में रात्रि कर्फ्यू को खत्म कर दिया गया है। इसके अलावा 5 अगस्त से जिम और योग केंद्र खुल जाएंगे। फिलहाल मैट्रो, सिनेमा हॉल, स्विमिंग पूल, सार्वजनिक सभाओं आदि पर रोक बरकरार रहेगी।

वहीं, उपराज्यपाल के फैसले पर आम आदमी पार्टी के प्रवक्ता राघव चड्ढा ने कहा, ‘केंद्र को दिल्ली सरकार को दुख देकर सुख का अनुभव होता है। केंद्र को चुनी हुई दिल्ली सरकार के कामकाज में दखल देना बंद करना चाहिए।’