
आज से देश में अनलॉक 2.0 शुरू हो गया है (Unlock 2.0 starts from today)। यह 1 जुलाई से 31 जुलाई तक लागू रहेगा (1 to 31 July)। भारत सरकार ने इसके लिए कुछ दिशा-निर्देश (Guidelines) जारी किए गए हैं। कुछ सेवाओं को बंद रखा गया है तथा वहीं कुछ में छूट भी दी गई है।
बंद रहेगा:
स्कूल-कॉलेज, मेट्रो रेल, सिनेमाघर, थिएटर, ऑडिटोरियम, असेंबली हॉल, जिम, स्वीमिंग पूल, एंटरटेनमेंट पार्क, बार
खुला रहेगा:
रात को 10 बजे से सुबह 5 बजे तक रात्रि कर्फ्यू जारी रहेगा। दुकानों में 5 लोग से ज्यादा भी जुट सकते हैं। 15 जुलाई से केंद्र और राज्य सरकारों के ट्रेनिंग इंस्टीट्यूट में काम शुरू किया जाएगा। हवाई और रेल सेवा को बढ़ाया जाएगा।