
आज रात को अनलॉक-1 की अवधि समाप्त हो रही है। कल 1 जुलाई से अनलॉक-2 जारी हो जाएगा (Unlock-2 from 1 July)। केंद्रीय गृह मंत्रालय ने इसके लिए नए दिशा-निर्देश जारी कर दिए हैं (Issued Guidelines)। जैसे-
– कोई भी मेट्रो नहीं चलेगी। सभी स्कूल-कॉलेज और कोचिंग संस्थान 31 जुलाई तक बंद रहेंगे।
– रात्रि कर्फ्यू का समय बदला दिया गया है। अब यह रात 10 बजे से सुबह 5 बजे तक लागू होगा। इसका मतलब सुबह 5 बजे से रात10 बजे तक लोग बाहर निकल सकते हैं।
– दुकानों में 5 से ज्यादा लोग आ सकते हैं, लेकिन इसके लिए सोशल डिस्टेंसिंग का पूरा ख्याल रखना होगा।
– सीमित संख्या में घरेलू उड़ानों और यात्री ट्रेनों की अनुमति दी गई है। इनका संचालन आगे भी जारी रहेगा।
– वंदे भारत मिशन के तहत सीमित तरीके से यात्रियों की अंतरराष्ट्रीय हवाई यात्रा की अनुमति दी गई है। आगे भी इसे बढ़ाया जाएगा।
– 15 जुलाई से केंद्र और राज्य सरकारों के ट्रेनिंग इंस्टीट्यूट में कामकाज शुरू हो सकेगा।