आज से खुल गया दिल्ली विश्वविद्यालय

आज से दिल्ली विश्वविद्यालय (Delhi University) को खोल दिया गया है। अभी सिर्फ अंतिम वर्ष के छात्रों (Final year students) को ही कॉलेजों में प्रवेश की अनुमति दी गई है। साथ ही सभी अध्यापकों तथा कर्मचारियों (Teachers and employees) को अपने कार्य पर फिर से वापिस लौटने को कहा गया है। विश्वविद्यालय के विभागों के प्रमुखों और कॉलेजों के प्राध्यापकों की बैठक के बाद यह फैसला लिया गया है। डीयू ने एक अधिसूचना में कहा, ”केवल तृतीय वर्ष के छात्रों को उनके कॉलेज, केन्द्र या विभाग से संबंधित प्राध्यापक, निदेशक अथवा प्रमुख के निर्देशानुसार प्रयोगशाला, प्रायोगिक कार्यों, कौशल, पुस्तकालयों के लिये छोटे-छोटे समूह में आने की अनुमति होगी। डीयू ने कहा, ”तदनुसार, कर्मचारियों को सुबह नौ से शाम साढे पांच बजे और सुबह साढ़े नौ बजे से शाम छह बजे तक काम पर बुलाया जा सकता है।”