
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह (Union Home Minister Amit Shah) ने सीडीएस जनरल बिपिन रावत (CDS General Bipin Rawat) को श्रद्धांजलि दी। बिपिन रावत के आवास पर एनसीपी चीफ शरद पवार (NCP Chief Sharad Pawar) भी मौजूद थे। थोड़ी देर में राहुल गांधी भी सीडीएस जनरल बिपिन रावत के आवास पर पहुंच सकते हैं। सुबह आम नागरिक सीडीएस को श्रद्धांजलि देंगे। 12 बजे के बाद सेना के अधिकारी सीडीएस जनरल बिपिन रावत को श्रद्धांजलि अर्पित करेंगे।
सीडीएस बिपिन रावत उत्तराखंड के पौड़ी गढ़वाल के रहने वाले थे। उनका अंतिम संस्कार दिल्ली कैंट में आज शाम 7:15 बजे किया जाएगा।