वैशाली जिले में शोभायात्रा में घुसा बेकाबू ट्रक 12 की मौत

बिहार (BIHAR) के वैशाली जिले (Vaishali district) में कल (20 नवंबर 2022) एक भीषण सड़क हादसा हो गया। वैशाली जिले के देसरी थाना अंतर्गत सुल्तानपुर गांव (Sultanpur Village) के पास शोभायात्रा (धार्मिक कार्यक्रम) में तेज रफ्तार ट्रक ने टक्कर मार दी। इस हादसे में 12 लोगों की दर्दनाक मौत हो गई।

आपको बता दें कि यह घटना वैशाली जिले के देसरी थाना अंतर्गत सुल्तानपुर गाँव के पास हुआ है। जहाँ एक ट्रक शोभायात्रा (धार्मिक कार्यक्रम) में घुस जाने से 12 लोगों की मौत हो गई। घटना रात करीब नौ बजे हुई जब लोग स्थानीय देवता भूमिया बाबा की पूजा करने के लिए सड़क के किनारे पीपल के पेड़ के सामने एकत्र हुए थे। इस बीच, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Prime Minister Narendra Modi and Chief Minister Nitish Kumar) ने भी इस घटना पर दुख जताया है।

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने घटना को दुखद बताते हुए मृतकों के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त की है। मुख्यमंत्री ने मृतक के परिजनों को निर्धारित मानक प्रक्रिया के अनुसार अनुग्रह राशि उपलब्ध कराने के निर्देश दिए हैं। मुख्यमंत्री ने सभी घायलों के समुचित इलाज के निर्देश भी दिए हैं और उनके शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की है।