
राजधानी दिल्ली (Capital Delhi) के भजनपुरा इलाके (Bhajanpura area) में देर रात अज्ञात बदमाशों (unknown criminals) ने मोटरसाइकिल सवार मामा-भांजे के सिर पर गोलियाँ बरसा दीं। गंभीर हालत में हरपीत गिल और गोविंद सिंह को जग प्रवेश चंद अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहाँ डाक्टरों ने हरपीत को मृत घोषित कर दिया। उसके मामा को एलएनजेपी अस्पताल रेफर कर दिया है। उसकी हालत गंभीर बनीं हुई है।
मामला भजनपुरा इलाके के सुभाष विहार का है। यहां रहने वाला हरप्रीत सिंह (36) मंगलवार रात 11.30 बजे अपने मामा गोविंद के साथ बाइक से कही जा रहा था। तभी रास्ते में गली नंबर आठ के पास पांच लोगों के साथ उनकी लड़ाई हो गई। रोड रेज में बदमाशों ने मामा-भांजे के सिर पर गोली मार दी। हरप्रीत की तो मौके पर ही मौत हो गई। जबकि, गोविंद गंभीर रूप से घायल हो गया।