उमेश यादव के पिता का निधन

भारतीय टीम (Indian team) ऑस्ट्रेलिया (Australia) के खिलाफ बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी (Border Gavaskar Trophy) में हिस्सा ले रही है। उसने नागपुर और दिल्ली (Nagpur and Delhi) में शुरुआती दो मैचों में 2-0 की अजेय बढ़त बना ली है, जबकि सीरीज का तीसरा मैच इंदौर के होल्कर स्टेडियम में खेला जाना है। इस मैच से ठीक पहले टीम इंडिया के तेज गेंदबाज उमेश यादव (Umesh Yadav) के पिता तिलक यादव का निधन हो गया है। उत्तर प्रदेश में जन्मे उमेश के पिता तिलक ने कोयले की खदान में काम करते हुए बेटे को अंतरराष्ट्रीय क्रिकेटर बनाया था।

आपको बता दें कि उमेश के पिता तिलक यादव ने 74 साल की उम्र में अंतिम सांस ली। तिलक लंबे समय से बीमार चल रहे थे। उनकी हालत में कोई सुधार नहीं हुआ। इस वजह से उन्हें अस्पताल से छुट्टी मिल गई थी और वह घर पर ही थे। नागपुर के निजी अस्पताल में इलाज के दौरान तिलक की हालत स्थिर बनी हुई थी। इसके बाद उन्हें घर ले जाया गया और बुधवार शाम उनका निधन हो गया।