हिरोशिमा में पीएम मोदी से मिले यूक्रेन के राष्ट्रपति जेलेंस्की

रूस (Russia) से जारी जंग के बीच यूक्रेन (Ukraine) के राष्ट्रपति व्लोडिमिर ज़ेलेंस्की (Volodymyr Zelenskyy) शनिवार सुबह जापान के हिरोशिमा (Hiroshima) पहुंचे, जहां उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) से मुलाकात की है। इस दौरान राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल भी मौजूद रहे। जी7 समित के लिए भारत, अमेरिका समेत दुनिया के ताकतवर नेता यहाँ पहुंचे हुए हैं। हिरोशिमा पहुंचने पर ज़ेलेंस्की ने कहा कि ‘शांति बहुत करीब’ है। भारत संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद में यूक्रेन का समर्थन करने से दूर रहा है।

यूक्रेनी राष्ट्रपति ज़ेलेंस्की ने कहा कि जापान, जी7 और सहयोगियों के साथ बैठक… सुरक्षा और हमारी जीत के लिए सहयोग को बढ़ावा देगी। ज़ेलेंस्की ने भारतीय समयानुसार दोपहार करीब 2 बजे प्रधानमंत्री मोदी से मुलाकात की। दोनो नेताओं की यह मुलाकात जी7 शिखर सम्मेलन के इतर हुई। प्रधानमंत्री मोदी 22 मई को इंडो-पैसिफिक आइसलैंड्स को-ऑपरेशन के तीसरे शिखर सम्मेलन में भाग लेंगे।