रूस के मिसाइल हमले से दहला यूक्रेन

रूस और यूक्रेन (Russia and Ukraine) के बीच चल रहे युद्ध (Warning) को कई महीने बीत चुके हैं। अब खबर आ रही है कि रूस ने यूक्रेन की राजधानी कीव (capital Kyiv) सहित कई शहरों पर मिसाइल हमले किए हैं। जानकारी के मुताबिक कीव पर कम से कम चार मिसाइलों गिरी हैं और अन्य शहरों पर भी रूसी मिसाइल (Russian missile) के हमले हुए हैं। पूरे यूक्रेन में रूस के बड़े पैमाने पर मिसाइल हमले के कारण बेसमेंट में सुरक्षा के लिए पहुंचे बच्चे यूक्रेन का राष्ट्रगान गा रहे हैं।

खबरों के मुताबिक कीव में 8 लोगों की मौत हुई हैं और 24 लोग घायल हुए हैं। इस हमले के बाद यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमिर जेलेंस्की (President Volodymyr Zelensky) ने कहा कि देश भर के शहरों में कई हमलों में लोगों की मौत होने का सूचना है और कई लोग घायल हुए हैं। यूक्रेन के कमांडर-इन-चीफ वालेरी ज़ालुज्नी (Commander-in-Chief Valery Zaluzny) ने कहा कि यूक्रेन पर सुबह से 75 रॉकेट दागे गए। उनमें से 41 ने हमारी एयर डिफेंस सिस्टम (air defense system) ने मार गिराया है।