उद्धव का राज को करारा जवाब

महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री (Chief Minister of Maharashtra) और शिवसेना के अध्यक्ष (Head of Shiv Sena) उद्धव ठाकरे (Uddhav Thackrey) ने महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (MNS) के अध्यक्ष राज ठाकरे (Raj Thackrey) को रविवार को आड़े हाथों लिया। उद्धव ने राज पर निशाना साधते हुए कहा कि शिवसेना को अपना हिंदुत्व साबित करने के लिए झंड़ा बदलने (Change of Flag) की जरूरत नहीं है, क्योंकि यह दिवंगत बालासाहेब का हिंदुत्व है। यह शुद्ध है और दुनिया को हमारे हिंदुत्व का ज्ञान है। उद्धव ने ये बात अपने आवास पर पार्टी विधायकों की एक बैठक के दौरान कही। राज ठाकरे आजकल अपनी हिंदुत्व की राजनीति में नई जान फूंकने में जुटे हुए हैं। उन्होंने अपनी पार्टी के झंडे में भी कुछ बदलाव भी किया है। रविवार को राज ने मुंबई में एक विशाल रैली का आयोजन किया, जिसमें उन्होंने सीएए, एनआरसी और एनपीआर का समर्थन करते हुए केंद्र सरकार से भारत में अवैध रुप से रह रहे घुसपैठियों को देश से बाहर निकालने की माँग की थी।