उद्धव ठाकरे ‘अयोध्या’ पहुँचे

महाराष्ट्र सरकार के 100 दिन (100 Days of Maharashtra Govt.) पूरे हो चुके हैं। इस अवसर पर महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री और शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे (Uddhav Thackeray) आज भगवान राम की नगरी ‘अयोध्या’ (Ayodhya) पहुँचे। उनके साथ उनके बेटे आदित्य ठाकरे (Aditya Thackeray) और महाराष्ट्र के कई अन्य मंत्री भी आए। इस समय अयोध्या में मंदिर निर्माण की तैयारियां शुरु हो रही हैं। इस अवसर पर उद्धव ने राम मंदिर निर्माण के लिए ₹1 करोड़ (Rs. 1 Crore) देने का ऐलान किया है। उन्होंने कहा कि अयोध्या में राम मंदिर निर्माण मेरे लिए सौभाग्य की बात है। अगर अयोध्या में जगह मिलेगी तो वे यहाँ पर महाराष्ट्र से आने वाले कारसेवकों के लिए एक ‘महाराष्ट्र भवन’ (Maharashtra Bhawan) का निर्माण करेंगे। दर्शन के बाद उद्धव का सरयू नदी के किनारे होने वाली आरती में शामिल होने तथा एक जनसभा करने का कार्यक्रम भी था। लेकिन, कोरोना (Corona) के कारण इन्हें रद्द करना पड़ा है।