![4](https://www.news15.in/wp-content/uploads/2022/06/4-12-696x497.jpg)
महाराष्ट्र (Maharashtra) में चल रहे राजनीतिक उथल पुथल के बीच बड़ी खबर सामने आई है। शिवसेना सांसद संजय राउत (Sanjay Raut) ने कहा है कि महाराष्ट्र विधानसभा (Maharashtra Legislative Assembly) भंग हो सकती है। उधर सीएम उद्धव ठाकरे के बेटे आदित्य ठाकरे ने अपने ट्विटर बायो से मंत्री पद हटा लिया है। इस बीच खबर आ रही है कि आज शाम 5 बजे उद्धव ठाकरे बाकी बचे शिवसेना के विधायकों और सांसदों के साथ बैठक करेंगे जिसके बाद वे मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा देने की पेशकश कर सकते हैं। दूसरी ओर से खबर आ रही है कि उद्धव ठाकरे भी कोरोना से संक्रमित हो गए हैं। इस बात की जानकारी कांग्रेस नेता कमलनाथ ने खुद दी है।