‘UC ब्राउजर’ पहले से बेहतर  

दुनिया की जानी-मानी कंपनी अलीबाबा ने अपने ‘UC ब्राउजर’ में एक नई विशेषता जोड़ी है, जिससे भारत के लोगों को काफी फायदा होगा। ‘UC ब्राउजर’ में अब ग्राहकों को ‘UC Drive’ की विशेषता मिलेगी, जो एक क्लाउड आधारित सुविधा होगी। इसके जरिए लोग अपनी तस्वीरें, वीडियो और कई अन्य जरूरी चीजों को सहेज कर रख पाएंगे। इसके लिए ग्राहकों को 20 GB का मुफ्त स्टोरेज मिलेगा, जिसके लिए कोई शुल्क नहीं देना पड़ेगा।