
युवा रिषभ पंत की शतकीय पारी के दम पर भारत ने आज नामीबिया को 197 रन से हराकर आईसीसी अंडर 19 क्रिकेट विश्वकप के सेमीफाइनल में जगह बना ली .बायें हाथ के बल्लेबाज पंत ने 96 गेंद में 111 रन बनाये जिसकी मदद से भारत ने छह विकेट पर 349 रन का स्कोर खड़ा किया . अनमोलप्रीत सिंह : 41 :, सरफराज खान : 76 : और अरमान जाफर : 64 : ने उपयोगी पारियां खेली .
अनमोलप्रीत ने तीन विकेट भी लिये . मयंग डागर ने तीन और वाशिंगटन सुंदर ने दो विकेट चटकाये . नामीबिया की टीम 39 ओवर में 149 रन पर आउट हो गई .पंत को आईपीएल की नीलामी में दिल्ली डेयरडेविल्स ने एक करोड़ 90 लाख रूपये में खरीदा .