देश में पहली बार यू.पी. में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से सुनवाई

देश मेें कोरोना वायरस (Corona Virus) के कारण सभी अदालतों में काम बंद पडा है। ऐसे में उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) की अदालतों में एक नई पहल हुई है। यहाँ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग (Video Conferencing) के जरिए मुकदमों की सुनवाई का काम शुरू किया गया है। इस तरह अब उत्तर प्रदेश ऐसा करने वाला देश का पहला राज्य बन गया है। यहाँ की अदालतें आंतरिक कनेक्टिविटी (Courts Internal Connectivity) से चलेंगी, जिसमें इंटरनेट की कोई आवश्यकता नहीं होगी। अब इलाहाबाद उच्च न्यायालय (Allahabad High Court) व जिला अदालतों में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए सुनवाई होगी। इस सुविधा को गुरुवार से शुरू कर दिया गया है तथा यह पूरी तरह से सुरक्षित है।