![Somnath Bharti](https://www.news15.in/wp-content/uploads/2021/01/Somnath-Bharti-696x464.jpg)
आम आदमी पार्टी (आप) के दिल्ली से विधायक सोमनाथ भारती (AAP MLA Somnath Bharti) को दो साल की सजा दी गई है (Two years imprisonment)। उन्हें यह सजा आज दिल्ली की राउज एवेन्यू कोर्ट ने सुनाई है। अदालत ने सोमनाथ भारती को 2016 में एम्स के एक सुरक्षाकर्मी से मारपीट करने, जानबूझकर चोट पहुंचाने और हमला करने का दोषी पाया है। इस मामले के बाकी चार आरोपियों को बरी कर दिया गया है।
दरअसल 9 सितंबर 2016 को एम्स के मुख्य सुरक्षा अधिकारी की शिकायत पर सोमनाथ भारती के खिलाफ मामला दर्ज किया गया था। इसमें भारती पर सरकारी कर्मचारी के काम में बाधा डालने और उसे जानबूझकर चोट पहुंचाने की शिकायत की गई थी। सोमनाथ भारती को सार्वजनिक संपत्ति को नुकसान पहुंचाने का भी दोषी पाया गया है।
हालांकि सोमनाथ भारती के वकील एन. हरिहरन ने अदालत से उन्हें प्रोबेशन पर छोड़े जाने का अनुरोध किया है। वकील ने कहा कि उन्होंने मामले की जांच में पूरा सहयोग किया है। सोमनाथ भारती जनता के बुलावे पर ही एम्स गए थे। उनका इरादा किसी को चोट पहुंचाने का नहीं था। विधायक अपने परिवार में इकलौते कमाने वाले हैं। उनके दो छोटे-छोटे बच्चे हैं और अपनी बीमार मां की जिम्मेदारी भी है।