अनंतनाग में दो आतंकी ढेर

कोकरनाग (Kokarnag) के गडूल जंगलों में 10 लाख रुपए के इनामी लश्कर-ए-तैयबा कमांडर उजैर अहमद खान (Lashkar-e-Taiba commander Uzair Ahmed Khan) और एक अन्य आतंकवादी को मार गिराया गया। इसके साथ ही सात दिन से चल रही मुठभेड़ मंगलवार को समाप्त हो गई। मारे गए दूसरे आतंकी की अभी तक पहचान नहीं हो पाई है। इस मुठभेड़ में कर्नल मनप्रीत सिंह, मेजर आशीष धोनक, डीएसपी हुमायूं भट्ट और सेना के जवान प्रदीप शहीद हो गए। इसे हाल के वर्षों में कश्मीर में आतंकवादियों के खिलाफ एक दिन तक चलने वाला सबसे लंबा ऑपरेशन बताया जा रहा है। जहां से उजैर का शव मिला है वहां भारी मात्रा में हथियार भी मिले हैं। 146 घंटे बाद मुठभेड़ खत्म हो गई है।