बेंगलुरु के रामेश्वरम कैफे धमाका (Bengaluru Cafe Blast) मामले में एनआईए को बड़ी सफलता मिली है। एनआई (NIA) ने आज सुबह कोलकाता से दो संदिग्ध आरोपियों को हिरासत में लिया। पिछले महीने बेंगलुरु के रामेश्वरम कैफे ब्लास्ट मामले (rameshwaram cafe blast case) में शुक्रवार को दो लोगों मुसाविर हुसैन शाज़ेब और अब्दुल मथीन ताहा (Musawir Hussain Shazeb and Abdul Mathin Taha) को हिरासत में लिया गया है। मुसाविर हुसैन शाज़ेब पर कथित तौर पर कैफे में विस्फोटक उपकरण लगाने का आरोप है और अब्दुल मथीन ताहा को हमले का मास्टरमाइंड कहा जा रहा है।
आपको बता दें कि 1 माार्च को बेंगलुरु के रामेश्वरम कैफे में हुए विस्फोट में कई ग्राहक और होटल कर्मचारी घायल हो गए थे। एजेंसी ने 29 मार्च को दोनों मुख्य आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए सूचना देने वालों को 10 लाख रुपए का इनाम देने की घोषणा की थी। गिरफ्तारी से पहले एजेंसी ने आरोपी के कॉलेज और स्कूल के दोस्तों समेत परिचितों से भी पूछताछ की थी।