
महाराष्ट्र (Maharashtra) के पालघर में दो संतों की भीड़ द्वारा पीट-पीटकर हत्या किए जाने का मामला अभी शांत भी नहीं हुआ था कि कल देर रात उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर (Bulandshahr) में दो साधुओं की धारदार हथियारों से काटकर नृशंस हत्या कर दी गई। साधुओं की हत्या से ग्रामीणों में काफी रोष है। फिलहाल घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस बल तैनात कर दिया गया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार, बुलंदशहर के अनूपशहर कोतवाली के गांव पगोना में स्थित शिव मंदिर में पिछले करीब 10 वर्षों से साधु जगनदास और सेवादास रहते थे। मंगलवार सुबह जब लोग मंदिर पहुंचे, तो साधुओं के शव देखकर सभी हैरान रह गए। वहाँ मौजूद आरोपी को लोगोंं ने पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया है।