
आज उत्तर प्रदेश में हुए दो सड़क हादसों (Two Road Accidents in U.P.) में 5 मजदूरों की मौत (5 Workers died) हो गई है। पहली घटना बुलंदशहर (First accident in Bulandshahar) में हुई। यहां प्रवासी मजदूरों से भरी एक पिकअप वैन बिजली के खंभे से टकराने के बाद पलट गई। इसमें 2 मजदूरों की मौत हो गई तथा करीब 18 मजदूर घायल हो गए। ये सभी मज़दूर गुजरात के सूरत से उत्तर प्रदेश के बिजनौर जा रहे थे। तभी यह घटना बुलंदशहर के दिल्ली-बदायूं राजमार्ग के पास एक गांव में हो गई। वहीं दूसरी घटना, उत्तर प्रदेश के मिर्जापुर राजमार्ग (Second accident at Mirzapur Highway) पर हुई। यहां एक डम्पर ने 4 प्रवासी मजदूरों को कुचल दिया। ये सभी सड़क से दूर अपनी इनोवा गाड़ी खड़ी कर जमीन पर सो रहे थे। इसमें 3 की मौत हो गई है, जबकि 1 मजदूर घायल हो गया है। ये सभी मजदूर मुंबई से बिहार जा रहे थे। पुलिस ने डम्पर चालक को गिरफ्तार कर लिया है।