![Srinagar attack](https://www.news15.in/wp-content/uploads/2021/02/Srinagar-attack-696x464.jpg)
आज दोपहर जम्मू-कश्मीर के श्रीनगर (Srinagar of Jammu Kashmir) में आतंकियों ने पुलिसकर्मियों पर हमला कर दिया है (terrorists attacked)। इसमें दो पुलिसकर्मी शहीद हो गए हैं (Two Policemen martyred)। इसके बाद दोनों आतंकी वहां से फरार हो गए, जिसके लिए पूरे इलाके में तलाशी अभियान शुरू कर दिया गया है।
जानकारी के अनुसार, यह घटना आज दोपहर श्रीनगर के बाराजुल्ला इलाके में हुई। दो आतंकियों ने अचानक पुलिसकर्मियों पर गोलीबारी करनी शुरू कर दी। इसमें दो पुलिसकर्मी घायल हो गए, जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया जहां उनकी मौत हो गई। दोनों शहीद जम्मू-कश्मीर पुलिस के हैं।
पुलिस तथा सेना ने पूरे इलाके को घेर लिया है और तलाशी अभियान में जुट गई है। इस दौरान इस आतंकी हमले का एक सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है, जिसमें एक आतंकी एके-47 से हमला करते हुए दिख रहा है। इसके आधार पर उस आतंकी की पहचान की जा रही है। उसके दूसरे साथी का भी पता लगाया जा रहा है।
वहीं खबर आई है कि इस हमले की जिम्मेदारी आतंकी संगठन लश्कर-ए-तैयबा की शाखा TRF ने ली है। टेलिग्राम पर एक पोस्ट में टीआरएफ ने धमकी दी है कि आगे होने वाले हमले इससे भी बड़े और नए तरीके से होंगे।