
राजस्थान (Rajasthan) के जोधपुर (Jodhpur) में एक मॉडल गुनगुन उपाध्याय (Model Gungun Upadhyay) ने रविवार को होटल से कूदकर आत्महत्या की कोशिश की थी। इस मामले की जाँच कर रही पुलिस ने बड़ा खुलासा किया है। पुलिस के अनुसार एक शातिर गैंग मंत्री रामलाल जाट (Ramlal Jat) को सेक्स स्कैंडल (sex scandal) में फंसाने की कोशिश कर रहा था। उसने मंत्री के साथ एक रात सोने के लिए मॉडल को ब्लैकमेल किया।
शातिरों ने मॉडल के नहाने का वीडियो बना लिया था, जिसे वायरल करने के नाम पर उसे ब्लैकमेल किया जा रहा है। उन सबसे तंग आकर मॉडल ने आत्महत्या करने कोशिश की थी। पुलिस ने अभी तक इस मामले में दीपिका (Deepika) और अक्षत शर्मा (Akshat Sharma) को गिरफ्तार किया है। जोधपुर के डीसीपी (DCP) भुवन भूषण (Bhuvan Bhushan) ने बताया कि अब तक की पूछताछ में सामने आया है कि दीपिका और अक्षत की प्लानिंग मॉडल के जरिए रामलाल जाट को फंसाने की थी। पुलिस आगे की जाँच कर रही है।