
भारत में कोरोना वायरस (Corona Virus) अब अलग-अलग शहरों में फैलने लगा है। आज पंजाब (Punjab) के अमृतसर (Amritsar) शहर में कोरोना के दो मरीज पाए जाने से हडकंप मच गया। इसके साथ ही भारत में कोरोना से ग्रस्त लोगों की संख्या अब बढ़कर 33 हो गई है। अमृतसर के मेडिकल सुपरिंटेंडेंट (Medical Superintendent) रमन शर्मा (Raman Sharma) के मुताबिक ये दोनों व्यक्ति इटली (Italy) से भारत लौटे हैं। पहले वे दिल्ली पहुँचे, उसके बाद 3 मार्च को वहाँ से अमृतसर आए। जैसे ही पता चला कि ये दोनों इटली से आए हैं, तो तुरंत इन्हें अमृतसर हवाई अड्डे से सीधे अस्पताल में भर्ती करवाया गया। उसके बाद इनकी जाँच के नमूने दिल्ली भेजे गए, जहाँ इनमें कोरोना की पुष्टि हुई है। ये दोनों युवक पँजाब के होशियारपुर (Hoshiarpur) के रहने वाले हैं।