छत्तीसगढ़ में दो नक्सली ढेर

आज छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) के दंतेवाड़ा (Dantewada) जिले में सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच एक मुठभेड़ हो गई, जिसमें 2 नक्सली मारे गए। पुलिस ने बताया कि यह मुठभेड़ दोपहर करीब 12.30 बजे मनकापल गांव के जंगल में हुई। इनमें एक ईनामी नक्सली भी शामिल था। बस्तर रेंज के आईजी सुंदरराज ने बताया कि इस इलाके में नक्सलियों के होने की सूचना मिली थी, जिसके बाद इस ऑपरेशन को अंजाम दिया गया। उन्होंने बताया कि दोनों पक्षों के बीच गोलीबारी हुई, जिसमें दो नक्सलियों को ढेर कर दिया गया। पुलिस को आशंका है कि कुछ और नक्सली यहां पर छुपे हुए हैं और उनकी तलाश जारी है।