सोनाली फोगाट केस में क्लब के मालिक समेत 2 लोग और हुए गिरफ्तार

sonali

भारतीय जनता पार्टी (BJP) की नेता सोनाली फोगाट के हत्या के मामले में दो और गिरफ्तारियां की गई हैं। गोवा पुलिस ने इस मामले में क्लब के मालिक और ड्रग पेडलर को गिरफ्तार कर लिया है। इनसे पहले पुलिस ने सोनाली फोगाट के PA सुधीर सांगवान और सुखविंदर सिंह को गिरफ्तार किया था। वहीं कांग्रेस ने भाजपा की नेता सोनाली फोगाट की हत्या की जांच सीबीआई (CBI) से कराने की शनिवार को मांग की है।

पार्टी ने आरोप लगाया कि पुलिस मामले को रफा-दफा करने की कोशिश कर रही है। गोवा विधानसभा में विपक्ष के नेता माइकल लोबो ने ‘पीटीआई-भाषा’ से कहा, कि ‘‘कई नेताओं ने कहा कि उनकी मौत दिल का दौरा पड़ने से हुई थी, लेकिन अब उनकी हत्या किए जाने की बात सामने आई है। और अब हर पहलू की जांच किए जाने की जरूरत है। सच्चाई का पता लगाने के लिए इस तरह के मामलों की सीबीआई (CBI) से जांच कराए जाने की आवश्यकता है।