नवाज़ शरीफ के खिलाफ भ्रष्टाचार के दो और मामले

पाकिस्तान (Pakistan) के पूर्व प्रधानमंत्री नवाज़ शरीफ के खिलाफ, पाक की भ्रष्टाचार रोधी एजेंसी ने दो और मामले दायर करने की मंजूरी दे दी है। वे काफी लंबे समय से अपने इलाज के लिए लंदन (London) में रह रहे हैं। पाकिस्तान मुस्लिम लीग के सुप्रीमो नवाज़ शरीफ के खिलाफ भ्रष्टाचार के पांच मामलों में फिलहाल जांच चल रही है। राष्ट्रीय जवाबदेही ब्यूरो के क्षेत्रीय बोर्ड के महानिदेशक शहज़ाद सलीम की अध्यक्षता में नवाज़, उनके भाई शाहबाज़, बेटी मरियम और 13 अन्य लोगों के खिलाफ धनशोधन और भ्रष्टाचार के मामलों में जांच को लेकर चर्चा चल रही है।