
बॉलीवुड के दिवंगत अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) की गर्लफ्रेंड रिया चक्रवर्ती (Rhea Chakraborty) को रेप करने और जान से मारने की धमकी देने वाले दो शख्स गिरफ्तार हो गए हैं। इस मामले में मुंबई के सांताक्रूज़ पुलिस ने आईपीसी और आईटी एक्ट के तहत आज दो लोगो के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर मामले की जांच करना शुरू कर दिया है। दरअसल शुक्रवार को रिया ने एक इंस्टाग्राम पोस्ट शेयर किया था, जिसमें उन्होंने एक मैसज का स्क्रीन शॉट शेयर कर बताया था कि उन्हें रेप और जान से मारने की धमकी मिली है। इस मामले में रिया ने पुलिस से भी मदद की अपील की थी, जिसके बाद सांताक्रूज़ पुलिस स्टेशन ने मामले में कार्रवाई की।