
तेलंगाना (Telangana) के कुमारम भीम (Kumaram Bhima) जिले में पुलिस और माओवादियों (Police and Maoists) के बीच मुठभेड़ (Encounter) हो गई। इस मुठभेड़ में दो माओवादी मारे गए। पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि घटना कल रात तब हुई जब पुलिस महाराष्ट्र से सटे जिले कादंबा गांव के आसपास जंगलों में तलाशी अभियान चला रही थी। अधिकारी ने बताया कि पुलिस दल गुप्त सूचना के आधार पर जंगली इलाके में तलाशी अभियान चला रहा था कि माओवादियों के एक समूह ने गोलीबारी शुरू कर दी। पुलिस ने जवाब में गोलीबारी की तो वे वहाँ से भाग गए। कुमारम भीम के प्रभारी पुलिस अधीक्षक वी. सत्यनारायण ने कहा, ”हमारे सुरक्षाबल रातभर माओवादियों की तलाश करते रहे। आज सुबह हमें दो शव मिले। इनमें से एक की पहचान कर ली गई है।” उन्होंने कहा कि मारे गए दूसरे माओवादी की पहचान की जा रही है। पुलिस को शवों के पास से दो हथियार और माओवादी साहित्य मिला है। पुलिस मामले की जाँच कर रही है।