
उत्तर-प्रदेश (Uttar Pradesh) के नोएडा सेक्टर-20 (Noida Sector-20) थानाक्षेत्र के ए-ब्लॉक (a-block) में स्थित कंपनी में निर्माण कार्य के दौरान दीवार गिर जाने से 2 मजदूरों की मौत हो गई। यह घटना कल रात करीब 8 बजे की है। पुलिस उपायुक्त (जोन प्रथम) रणविजय सिंह ने बताया कि कंपनी के बेसमेंट में कल रात को निर्माण कार्य चल रहा था। रात करीब आठ बजे दीवार गिर गई, जिसमें 2 मजदूर दब गए। उन्होंने बताया कि मौके पर पहुंचे पुलिस व दमकल विभाग कर्मियों ने दीवार के नीचे दबे मजदूरों को बाहर निकालकर अस्पताल पहुंचाया, जहां पर डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
अधिकारी ने बताया कि एक मृतक की पहचान अमोल दास निवासी पश्चिम बंगाल के रूप में हुई है जबकि दूसरे मृतक की पहचान का प्रयास जारी है। इसका निर्माण का कार्य राजू नामक ठेकेदार करवा रहा ह। घटना के समय से ही वह फरार है। पुलिस उसकी तलाश कर रही है।