
दिल्ली (Delhi) के शाहदरा जिले (Shahdara District) के न्यू मॉडर्न शाहदरा (New Modern Shahdara) निवासी संदीप की कुछ दिन पहले पवन नाम के युवक से दोस्ती हुई, जिसे वह अपने घर ले आया। पवन और संदीप दोनों साथ-साथ रहने लगे और संदीप की पत्नी से बहस होने लगी कि तुमने अपने इस दोस्त को यहाँ क्यों रखा है। तो संदीप ने कहा कि यह मेरा दोस्त है और कुछ दिन बाद यहां से चला जाएगा, लेकिन पवन पिछले 6 महीने से संदीप के साथ ही रहता था अगर घरवालों की माने तो वह दोनों एक ही रूम में रहते थे।
संदीप के परिवार में पत्नी, 1 बेटा और 1 बेटी है। संदीप रविवार सुबह जब घर से निकला तो उसने पत्नी से कहा था कि वह जल्द ही घर लौटेगा। संदीप नाई का काम करता है और वह कई सालों तक अपने भाई के साथ ही एक ही दुकान पर काम करता था, लेकिन जब से उसकी पवन से दोस्ती हुई, उसने नौकरी छोड़ दी और कहीं और काम करने लगा। रविवार शाम करीब 5 बजे संदीप की बहन का फोन आया कि संदीप की हालत बहुत खराब है और वह जीवन अस्पताल सनलाइट कॉलोनी के आईसीयू में भर्ती है।
उसने बताया कि संदीप का भाई व उसके परिवार वाले जब हॉस्पिटल पहुंचते हैं तो वह देखते हैं कि संदीप की मृत्यु हो चुकी है और वह शरीर से पूरा नीला पड़ चुका है। डॉक्टर ने बताया कि एक पवन नाम का व्यक्ति आया था। जो इसे यहां छोड़ कर गया है। उसने साइन तक नहीं करा और वहा से चला गया कहा कि अभी घर वालों को सूचना देकर आता हूँ। जब घरवालों वहां पहुंचे तो पवन वहां पर नहीं था और संदीप का फोन तक लेकर फरार हो गया। पुलिस बताती है कि एक पावन नाम के व्यक्ति ने विवेक विहार लीला होटल की पांचवी मंजिल से कूदकर अपनी जान दे दी है। इन दोनों की मौत की गुत्थी और भी उलझ गई है। अब देखना यह होगा कि पुलिस कैसे इन दोनों की मौत का रहस्य खुलती है।