भगवान राम पर बनेंगी दो फिल्में

अयोध्या में राम मंदिर निर्माण (Ram Temple Construction) का भूमि पूजन होने के साथ ही मुंबई में भगवान राम के जीवन पर कम से कम दो नई फिल्में (Two New Movies) बनाने का ऐलान किया गया है। इनमें से एक फिल्म के निर्माता, पहलाज निहलानी (Pahlaj Nihalani) ने अपनी फिल्म ‘अयोध्या की कथा’ अगले साल दीवाली पर प्रदर्शित करने के लिए कहा था। दूसरी तरफ, बॉलीवुड की दबंग अभिनेत्री कंगना रनौत ने भी ‘अपराजिता अयोध्या’ नाम से एक फिल्म बनाने की बात कही है, जो अगले साल नवंबर 2021 मे प्रदर्शित होगी। अब पहलाज निहलानी ने भी अपनी फिल्म इसी दिन प्रदर्शित करने की घोषणा की है।