
मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) की राजधानी भोपाल (Bhopal) में सिस्टम को शर्मसार करने वाला हादसा हुआ है। जहाँ के सीवर की सफाई करने के लिए टैंक में उतरे एक मजदूर और जाँच के लिए साथ में उतरे एक इंजीनियर की मौत हो गई। यह सारी घटना लाऊखेड़ी इलाके की है। कहा जा रहा है कि सुरक्षा उपकरण दिए बगैर इन्हें 20 फीट गहरे सीवर में उतारा गया था। इस मामले की सूचना गांधी नगर पुलिस को दी गई। इसके बाद पुलिस ने रस्सी से बांधकर लाशों को बाहर निकाला। उनकी मौत जहरीली गैस से दम घुटने से हुई है। मामले में नगरीय विकास एवं आवास मंत्री भूपेंद्र सिंह (Minister Bhupendra Singh) ने जाँच के आदेश दिए हैं।