![3](https://www.news15.in/wp-content/uploads/2020/05/3-3-696x497.jpg)
कोरोना (Corona) से लॉकडाउन (Lockdown) के चलते, शराब के ठेके अभी तक बंद पड़े हुए थे। सरकार ने लॉकडाउन-3 लागू होने के बाद 4 मई से इन्हें दोबारा खोलने के निर्देश दिए थे, जिसके बाद से शराब माफियाओं के सक्रिय होने की भी सूचना मिली है। ऐसा ही एक मामला गाजियाबाद (Ghaziabad) के मोदीनगर (Modinagar) इलाके से सामने आया है। यहां रहने वाले तीन लोगों ने अवैध रूप से शराब बेचने वालों से शराब खरीदी। इस अवैध शराब को पीने से कुछ ही देर में दो लोगों की मौत हो गई, जबकि तीसरे की हालत गंभीर बनी हुई है। उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है, लेकिन हालत बिगड़ते ही उसे मेरठ के अस्पताल में भेज दिया गया है।