बिहार में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के साथ दो उपमुख्यमंत्री

बिहार में एनडीए की सरकार बन चुकी है। कल सोमवार को राजभवन में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (CM of Bihar Nitish Kumar) को शपथ दिलाई गई। इसके साथ ही पहली बार बिहार में 2 उपमुख्यमंत्री भी चुने गए हैं (2 Deputy CMs)। भाजपा के दो नेताओं तारकिशोर प्रसाद व रेणु देवी को उपमुख्यमंत्री बनाया गया है। पिछली सरकार में उपमुख्यमंत्री रहे सुशील कुमार मोदी को इस बार बिहार सरकार में जगह नहीं दी गई है। माना जा रहा है कि उन्हें अब केंद्र सरकार में कोई इससे भी बड़ा पद दिया जा सकता है। इसके अलावा 14 मंत्रियों को भी शपथ दिलाई गई है (14 Ministers)। इनमें से 5 पुराने व 9 नए नए चेहरे हैं। नए मंत्रियों में से 5 बीजेपी के, 2 जेडीयू के तथा 2 वीआईपी कोटे से हैं। इनके नाम हैं मेवालाल चौधरी, शीला मंडल, तारकिशोर प्रसाद, अमरेंद्र प्रताप सिंह, रामप्रीत पासवान, जीवेश मिश्रा, रामसूरत राय, संतोष कुमार सुमन तथा मुकेश सहनी।