![trump](https://www.news15.in/wp-content/uploads/2020/02/trump-696x464.jpg)
अमेरिका के राष्ट्रपति (American President) डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) अपने दो दिवसीय भारत दौरे के तहत आज सबसे पहले गुजरात के अहमदाबाद (Ahmedabad) पहुँच चुके हैं। इसके बाद वे शाम को आगरा (Agra) जाएंगे, जहाँ वे चाँद का दीदार करेंगे। उसके बाद वे दिल्ली के (Delhi) लिए रवाना होंगे। कल सुबह वे राष्ट्रपति भवन (President House) जाएंगे। उसके बाद वे राजघाट (Rajghat) महात्मा गांधी को श्रदांजलि देने जाएंगे। फिर वे हैदराबाद हाऊस में प्रधानमंत्री मोदी से मिलेंगे। कल शाम को वे राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद से मिलेंगे। रात को वे वापिस अमेरिका के लिए रवाना हो जाएंगे।