
दिल्ली के विकासपुरी इलाके (Vikaspuri area in Delhi) में पुलिस से मुठभेड़ (Encounter with police) के बाद दो शातिर बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया गया है (Two culprits arrested)। दिल्ली पुलिस को एक गुप्त सूचना मिली थी कि दिल्ली के विकासपुरी इलाके में कुख्यात सलमान त्यागी गैंग के दो शातिर बदमाश आने वाले हैं। इसके तुरंत बाद पुलिस ने इलाके में नाकाबंदी कर दी। जब पुलिस ने मोटरसाईकिल सवार इन बदमाशों को रूकने का इशारा किया तो वो भागने लगे। इस चक्कर में वे मोटरसाईकिल से गिर पड़े। इसके बाद उन्होंने पुलिस पर गोलियां चलानी शुरू कर दीं। जवाबी कार्रवाई में इन दोनों बदमाशों के पैरों में गोलियां लग गईं। उसके बाद पुलिस दोनों को गिरफ्तार कर अस्पताल ले गई। इन दोनों की पहचान कुख्यात सलमान त्यागी गैंग के सुरेंद्र और दीपक के रूप में हुई है। दोनों पर लूट, हत्या की कोशिश और जबरन उगाही के कई मामले दिल्ली में दर्ज हैं। पुलिस ने इनके पास से दो पिस्टल, एक देसी तमंचा और कारतूस बरामद किए हैं।