
राजधानी दिल्ली (Capital Delhi) के शास्त्री पार्क इलाके (Shastri Park Localities) में बीएसएफ जवानों (BSF) को इलाज के लिए अस्पताल ले जा रही एंबुलेंस अनियंत्रित होकर पलट गई। इस हादसे में दो जवानों की मौत हो गई, जबकि चालक समेत तीन जवान घायल हो गए। राहगीरों ने पीसीआर की मदद से घायलों को जीटीबी अस्पताल (GTB Hospital) भेजा गया, जहाँ दो को मृत घोषित कर दिया गया। मृतक की शिनाख्त शामली (यूपी) निवासी यशवीर मलिक (52) और हजारीबाग (झारखंड) निवासी मनोज पासवान (32) के रूप में हुई है। पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद शव परिवार के सुपुर्द कर दिए है। वहीं, घायल जवान प्रवीण, अरुण कुमार और केएस गुप्ता को इलाज के बाद छुट्टी दे दी गई है। पुलिस मामला दर्ज कर छानबीन कर रही है। आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों को खंगाल रही है।