जम्मू में वायुसेना अड्डे पर दो विस्फोट

जम्मू वायुसेना स्टेशन (Jammu Air Force Station) के टेक्निकल क्षेत्र (technical field) में आज दो कम तीव्रता वाले विस्फोट हुए (exploded)। सुरक्षा एजेंसियों को संदेह है कि वायु सेना स्टेशन पर बम गिराने के लिए ड्रोन का इस्तेमाल किया गया था, हालांकि, अभी तक भारतीय वायु सेना की ओर से इस बात की अभी कोई पुष्टि नहीं हुई है।

यय विस्फोट तड़के आज सुबह 2 बजे हुए। बम निरोधक और फोरेंसिक टीमें हवाई अड्डे पर थीं और पूरे इलाके की घेराबंदी कर दी गई थी। भारतीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह (Defense Minister Rajnath Singh), जो बल की संचालन तैयारियों की समीक्षा करने के लिए लद्दाख जा रहे हैं, उनका स्टेशन पर विस्फोट के संबंध में उनका वाइस एयर चीफ, एयर मार्शल एच.एस.अरोड़ा से संपर्क बना हुआ है। राजनाथ सिंह ने कहा कि एयर मार्शल विक्रम सिंह स्थिति का जायजा लेने जम्मू पहुंच रहे हैं। पुलिस मामले की जाँच कर रही है।