
हुर्रियत कांफ्रेंस (Hurriyat Conference) के प्रमुख ‘सैयद अली शाह गिलानी’ (Syed Ali Shah Geelani) एक कश्मीरी ‘अलगाववादी’ नेता (Kashmiri Separtist Leader) हैं। बुधवार को उनके श्रीनगर स्थित आवास से जम्मू-कश्मीर पुलिस ने दो लोगों को गिरफ्तार किया है। सूत्रों के मुताबिक, गिरफ्तार लोगों में से एक गिलानी के घर का नौकर है, जिसका नाम ‘सिराजुद्दीन गनी’ (Sirajuddin Gani) है, जिसे पूछताछ के लिए पुलिस स्टेशन ले जाया गया। पुलिस अभी ‘गनी’ की गिरफ्तारी पर कुछ भी बोलने से बच रही है और मामले की जाँच कर रही है। खबरों के अनुसार, ‘गनी’ पुलवामा जिले के त्राल इलाके का रहने वाला है। उस पर आरोप है कि उसने ‘हुर्रियत’ कांफ्रेंस के अध्यक्ष का वीडियो सोशल मीडिया के माध्यम से फैलाया था। दूसरी ओर, हाल ही में अलगाववादी नेता गिलानी के घर से ‘सीआरपीएफ’ (CRPF) की तैनाती को हटा दिया गया है। हालाँकि अभी भी कुछ सैनिक वहाँ सुरक्षा के लिए तैनात रहते हैं।