लखनऊ में अलकायदा के दो आतंकी गिरफ्तार

उत्तर-प्रदेश की राजधानी लखनऊ (Lucknow) के काकोरी (Kakori) इलाके में आज एटीएस (ATS) के हाथ बड़ी कामयाबी लगी है। एटीएस ने अलकायदा के दो आतंकियों को गिरफ्तार किया है। एटीएस को आतंकियों के पास से प्रेशर कुकर बम और विदेशी हथियार के साथ ही कुछ दस्तावेज भी बरामद किए हैं। वहीं कुछ मैप और दस्तावेज जलाने की बात भी सामने आई है, जिसको लेकर एटीएस पूछताछ और छानबीन कर रही है। यूपी एटीएस के मुताबिक, इनका हैंडलर पाकिस्तानी है और अलकायदा से भी इनके संबंध हो सकते हैं, जिसका पता लगाया जा रहा है। उन दोनों से लगातार पुछताछ जारी है।

जानकारी के मुताबिक, यह बड़ी प्लानिंग कर रहे थे। जहां पर एटीएस ने आतंकियों को गिरफ्तार किया है वहां पर तीन घर मौजूद हैं। पहला घर शाहिद और गुड्डू का बताया जा रहा है। गुड्डू पांच साल तक सऊदी अरब में रहा और जानकारी मिली है कि ये टेलीग्राम एप के जरिए अलकायदा के संपर्क में था। दूसरा घर सिराज का और तीसरा रियाज का घर है। बताया जा रहा है कि तीनों घरों के अंदर गुप्त तहखाने बने हैं। अब एटीएस इन तहखानों को खोलने की कोशिश में है।