योगी आदित्यनाथ को धमकी देने वाले 2 आरोपी गिरफ्तार

उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) में मुख्यमंत्री आवास (CM House) को बम से उड़ाने की धमकी देने के मामले में पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। पुलिस ने इस मामले में 2 आरोपियों को गोंडा (Gonda) से गिरफ्तार किया है। गोंडा के टीकर इलाके के रहने वाले युवकों ने 112 नंबर पर मैसेज कर मुख्यमंत्री आवास सहित 50 प्रमुख स्थानों को उड़ाने की धमकी दी थी। पकड़े गए युवकों के नाम मुकेश और राजा बाबू हैं। हजरतगंज के एसीपी अभय मिश्रा की टीम ने दोनों को गिरफ्तार कर लिया है। फिलहाल, पुलिस दोनों युवकों से पूछताछ कर रही है कि आखिर उन्होंने ऐसा क्यों किया।