
रामायण (Ramayana) में सीता माता (Sita Mata) की भूमिका निभाकर, लोकप्रियता हासिल करने वालीं कलाकार दीपिका चिखलिया (Deepika Chikhaliya) की मां का निधन हो गया है। दीपिका ने सोशल मीडिया (social media) के जरिए ये दुखद समाचार लोगों को दिया। उनकी मां की मौत किस वजह से हुई, यह अभी तक स्पष्ट नहीं हुआ है। दीपिका ने सोशल मीडिया पर लिखा है- आपके माता-पिता में से किसी का भी इस दुनिया से जाना एक ऐसा दुख है जिससे पार पाना बिल्कुल भी आसान नहीं है।