टीवी कलाकार दिव्या भटनागर का कोरोना से निधन

टीवी जगत को एक बड़ा झटका लगा है। प्रसिद्ध धारावाहिक (Famous serials) ‘ये रिश्ता क्या कहलाता’ (Yeh Rishta Kya Kehlata Hai) में ‘गुलाबो’ का किरदार निभाने वाली अभिनेत्री दिव्या भटनागर (Divya Bhatnagar) का आज सुबह निधन हो गया। दिव्या कोरोना वायरस का शिकार हो गई थीं और पिछले कुछ दिनों से वेंटिलेटर पर जिंदगी की जंग लड़ रही थीं। उन्हें गोरेगांव के एसआरवी अस्पताल में भर्ती करवाया गया था।

उनकी मौत की खबर, उनकी दोस्त और टीवी अभिनेत्री देवोलिना भट्टाचार्जी (Devoleena Bhattacharjee) ने अपने इंस्टाग्राम पर पोस्ट शेयर करते हुए दी है। देवोलिना भट्टाचार्जी  ने लिखा, ‘जब कोई किसी के साथ नहीं होता था, तो बस तू ही होती थी। दिवु तू ही तो मेरी अपनी थी जिसे मैं डांट सकती थी, जिससे रूठ सकती थी तथा दिल की बात कह सकती थी। मुझे पता है कि जिंदगी तुम्हारे लिए काफी मुश्किल हो गई थी। दर्द असहनीय हो गया था।’ सोशल मीडिया के जरिए प्रशंसक और टीवी सितारे दिव्या भटनागर को श्रद्धांजलि दे रहे हैं।