तुर्की-सीरिया में भूकंप से अब तक 4,365 लोगों की मौत

भूकंप (Earthquake) से तुर्की और सीरिया (Turkey and Syria) सहित चार देशों में भारी तबाही हुई है। भूकंप के झटके तुर्की के नूर्दगी से 23 किमी पूर्व में महसूस किए गए। इसका असर सीरिया तक देखा गया। भूकंप के कारण कई इमारतें ढह गईं। रिक्टर पैमाने पर भूकंप की तीव्रता 7.8 मापी गई। सैकड़ों लोग अभी भी मलबे के नीचे फंसे हुए हैं और कई लापता हैं। मरने वालों की संख्या और बढ़ने की आशंका है। तुर्की में सात दिन के राष्ट्रीय शोक की घोषणा की गई है।

जानकारी के मुताबिक, तुर्की और सीरिया में कम से कम 4,365 लोग मारे गए हैं और 15,000 से ज्यादा लोग घायल हुए हैं। देश के उपराष्ट्रपति फिएट ओकटे का हवाला देते हुए रिपोर्ट में बताया गया कि 10 शहरों में 1,700 से अधिक इमारतों को नुकसान पहुँचा है। इस्राइल और लेबनान में भी कई मौतों की आशंका जताई जा रही है।