
तुर्की से दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है। तुर्की (Turkey) और सीरिया (Syria) में 7.8 तीव्रता के भीषण भूकंप (Earthquake) के दो झटकों से भारी तबाही मचाई है। तुर्की में भूकंप से अब तक 53 लोगों की मौत हो की पुष्टि हो चुकी है, जबकि सीरिया (Syria) में 42 लोगों की मौत की पुष्टि हुई है। बड़े पैमाने पर बचाव और राहत कार्य जारी है। मरने वालों की संख्या बढ़ने की आशंका है। सैकड़ों लोग घायल हुए हैं। दोनों देशों में न जानें कितनी इमारतें धराशायी हो चुकी हैं, जिनके मलबे में लोग फंसे हुए हैं। इधर इटली में सुनामी का अलर्ट जारी हुआ है। भूकंप ने दक्षिण तुर्की के गजिएनटेप शहर को हिलाकर रख दिया है।