किसान मुद्दे को लेकर राज्यसभा में हंगामा

मौजूदा संसद सत्र के बीच आज किसान मुद्दे को लेकर राज्यसभा में भारी हंगामा हो गया (Turbulance over Farmers issue in Rajyasabha)। विपक्षी दलों ने किसान आंदोलन पर चर्चा करने के लिए राज्यसभा के सभापति वेंकैया नायडू से अनुमति मांगी जिसे उन्होंने नामंजूर कर दिया। इसके बाद विपक्ष दलों ने नारेबाजी की, जिसके कारण राज्यसभा की कार्यवाही को स्थगित करना पड़ा (Proceeding suspended)।

किसान मुद्दे पर चर्चा नहीं होने के कारण विपक्षी दलों ने सदन का बहिष्कार कर दिया। मामला गर्माने के कारण सुबह से कई बार सदन की कार्यवाही को स्थगित करना पड़ा। एक तरफ विपक्षी दल किसान मुद्दे पर चर्चा करने की मांग कर रहे हैं, वहीं दूसरी ओर सभापति ने इसके लिए कल का समय दिया है। विपक्षी दलों ने इसे मानने से इंकार कर दिया है। इसे लेकर सदन की कार्यवाही प्रभावित हो रही है।