तुनिशा शर्मा का आज होगा अंतिम संस्कार

टीवी अभिनेत्री (TV Actress) तुनिशा शर्मा (Tunisha Sharma) का अंतिम संस्कार आज (27 दिसंबर 2022) दोपहर करीब 3 बजे मुंबई के मीरा रोड में किया जाएगा। तुनिशा के मामा ने बताया कि उसके शव को जेजे अस्पताल (JJ Hospital) से कल देर रात भायंदर पश्चिम स्थित पंडित भीमसेन जोशी अस्पताल (Bhimsen Joshi Hospital) के शवगृह में लाया गया। दोपहर 12 बजे तक तुनिषा शर्मा का परिवार अस्पताल जाएगा और तनीषा का शव उनके मीरा रोड स्थित घर लाया जाएगा। तुनिषा के मामा ने कहा, “पिछली रात मृतक की माँ की तबीयत थी, उन्होंने तुनिषा का शव देखा तो उन्हें चक्कर आ गया।”

आपको बता दें कि तुनिषा शर्मा एक टीवी सीरियल के सेट पर मृत पाई गई थीं। वालीव पुलिस के मुताबिक, उन्हें सूचना मिली कि तुनिषा चाय ब्रेक के बाद वॉशरूम गई और जब वह नहीं लौटी तो पुलिस ने दरवाजा तोड़ा और पाया कि उसने फांसी लगा ली है। मौके पर पुलिस को कोई सुसाइड नोट बरामद नहीं हुआ है। इससे पहले सोमवार को तुनिषा की माँ ने अपनी बेटी की मौत के मुख्य संदिग्ध शीज़ान खान (Sheezan Khan) पर उसे धोखा देने और उससे शादी करने का वादा तोड़ने का आरोप लगाया।