तुलसी का पौधा घर में लगाने से दूर होते है वास्तुदोष जानें कैसे

tulsi12

ज्योतिष विज्ञान को मानने वाले यह अच्छी तरह समझते हैं कि जिंदगी में वास्तु का कितना महत्व है। हिन्दू धर्म के वास्तु शास्त्र में हर समस्या का समाधान वास्तु टिप्स के रूप में बताया गया है। घर में क्या चीजें रखें और क्या नहीं के संबंध में भी वास्तुशास्त्र में वास्तु टिप्स के रूप में कुछ सलाह दी गई हैं।

भारतीय संस्कृति में तुलसी के पौधे की काफी मान्यता है। अक्सर हिंदू परिवारों में तुलसी की पूजा की जाती है, लेकिन क्या आप जानते हैं घर में तुलसी का पौधा लगाने से वास्तुदोष भी दूर होता है।घर में वास्तुदोष दूर करने के लिए तुलसी के पौधे को दक्षिण- पूर्व से लेकर उत्तर-पश्चिम दिशा में किसी भी खाली खोने में रखें।

वास्तु के हिसाब से तुलसी का पौधा किचन के पास रखने से घर के सदस्यों में आपसी सामजस्य बढ़ता है। पूर्व दिशा में अगर खिड़की के पास पौधा रखा जाए, तो कहते हैं कि बच्चे आज्ञाकारी होते हैं।साउथ-ईस्ट दिशा में तुलसी के पौधे को रखकर अगर रोज जल दिया जाए तो लड़कियों के लिए योग्य वर मिलता है।